महाशक्तिशाली टोने टोटके
1. प्रत्येक शुक्रवार को प्रातःकाल आप घर के पूजा-कक्ष में श्रीसूक्त का पाठ करें। श्री सूक्त के पाठ से घर की आर्थिक समस्याएं स्वयं ही दूर होने लगती हैं।
2. गुरु पुष्य योग में काली हल्दी को काला सिन्दूर और धूप देकर चमकीले लाल वस्त्र मे एक दो चांदी के सिक्के के साथ लपेट कर गले में रखने से धन की वृद्धि होती हैं।
3. दुकान या व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा हो तो उस दुकान या व्यवसाय के मुख्यद्वार पर इमली की लकड़ी की कील बनाकर शनिवार को ठोक देने से प्रतिष्ठान में प्रगति होने लगती है।
4. विवाह योग्य लड़कियों को अपने दायें हाथ की मध्यमा अंगुली में पन्द्रह रत्ती का सारर्डोनिक्स गुरुवार के दिन पहनना चाहिये ।
5. तुलसी की माला से रामचरितमानस की निम्न चौपाई का एक सौ आठ बार नित्य पाठ करना शीघ्र विवाह के लिये दिव्य प्रयोग है । राम-सीता की फोटो को अपने सामने रखें-
सुनिभय सत्य असीस हमारी।
पूजिहि मन कामना तिहारी ।।
6. अगर आपकी पत्नी आप पर बिना बात के सन्देह करती है तो शुक्ल पक्ष शुक्रवार को गाय को हरा चारा खिलायें।
7. दाम्पत्य जीवन में तनाव का कारण पति-पत्नी का शंकालु स्वभाव हो तो शयन-कक्ष में मोरपंख इस प्रकार से लगाये कि कक्ष में प्रवेश करते समय तथा सोते समय मोरपंख दिखाई पडे़, इससे काफी सीमा तक मन की शंका समाप्त हो जायेगी ।
8. कन्या जन्म के पश्चात् पुत्र की कामना करने वाले को कन्या के नामकरण वाले दिन उस कन्या के चरण स्पर्श करते हए पुत्र जन्म की प्रार्थना करें तथा पूरा परिवार उस दिन जलेबी तथा खीर का प्रसाद ग्रहण करें तो अगली संतान लड़का ही होगा ।
9. शुभ नक्षत्र योग में गुंजा मूल को ताबीज में भरकर कमर में धारण करने वाली स्त्री अगर स्वस्थ है तो पति सम्पर्क करने पर पुत्रलाभ प्राप्त करती है।
10. यदि बार बार गर्भपात होता हो तो शुक्रवार के दिन एक कहरूवाशमई (कहरवा पिश्ती एक आयुर्वेदिक दवा हैं जिसका इस्तेमाल रक्त से जुड़ी समस्याओं में किया जाता हैं। इसे कारवा पिश्ती या केहरावा पिश्ती ट्रिंकेंट मणि पिश्ती के नाम से भी जाना जाता है) गर्भवती महिला की कमर पर बांध दे, गर्भपात नहीं होगा ।
11. जब गर्भधारण हो गया हो तो एक चांदी की बांसुरी बनाकर राधा-कृष्ण जी के मन्दिर में पति-पत्नी दोनों गुरुवार के दिन चढ़ाये तो गर्भपात होने का भय नहीं रहता है।
12. बांस की जड़ को प्रसव के समय स्त्री की कमर में बांध देने से प्रसव आराम से होता है।
13. प्रसव के समय गर्भिणी की कमर में ओनेक्स रत्न बांध देने से भी उसका प्रसव सरलतापूर्वक हो जाता है।
0 Comments